गर्मी में आमतौर पर गर्दन, छाती, कंधे और चेहरे पर छोटे छोटे लाल रंग के दाने हो जाते है। लंबे वक़्त तक गर्मी और पसीने के बीच रहने से अक्सर ऐसा होता है। चेहरे या बॉडी के जिस हिस्से में ज़्यादा पसीना आता है वहां पर लाल और खुजली वाले छोटे छोटे दाने उभर आते हैं।
स्किन की सिलवटों और उन जगहों पर जहाँ आपके कपड़े आपकी स्किन को रगड़ते हैं, उन जगहों पर भी छोटे छोटे कांटेदार दाने उभर सकते है। आज हम आपको एक ऐसा सीरम बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप इन ज़िद्दी दानों से न सिर्फ हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं बल्कि इस नुस्खे के इस्तेमाल से आप अपनी रंगत में भी निखार ला सकते हैं।
ये भी पढ़ें
- 7 BEST NATURAL FACE MOISTURIZERS FOR DRY SKIN IN HINDI
- HOW TO GET FAIR SKIN: पाएं निखरी और चमकदार त्वचा
- BEST FACE PACKS FOR GLOWING SKIN IN HINDI: पाएं निखरी और क्लियर स्किन
- BEST IMMUNITY BOOSTERS: इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए ये खाएं
लाल बारीक दानों से छुटकारा पाने के लिए घर में बनाएं सीरम
इंग्रेडिएंट्स
- एलो वेरा जेल – 2 चम्मच
- गुलाब जल – 5 बड़े चम्मच
- ताज़े नीम के पत्ते – 7 से 8 पत्ते
सीरम बनाने का तरीका
- किसी साफ़ स्प्रे बोतल में एलो वेरा जेल, गुलाब जल और ताज़े नीम के पत्तों को एक साथ डाल लें।
- कुछ घंटों के बाद सीरम लगाने के लिए तैयार है।
सीरम लगाने का तरीका
- सबसे पहले किसी अच्छे फेस वाश से अपने चेहरे को साफ़ कर लें।
- चेहरा सूख जाने के बाद सीरम को स्प्रे करें।
- अच्छे नतीजों के लिए दिन में तीन से चार बार भी लगा सकते हैं।
- रात में सोने से पहले ज़रूर लगाएं।
रोज़ सीरम लगाने के फायदे
एलो वेरा जेल, गुलाब जल और नीम की पत्तियों से बने इस सीरम को लगाने के बहुत सारे फायदे हैं। सीरम में इस्तेमाल किया गया एलो वेरा एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है जो स्किन को नेचुरल तरीके से हाइड्रेट करता है। यह ड्राई और ऑयली स्किन दोनों के लिए एकदम सही है। एलोवेरा में कई एंटी ऑक्सिडेंट भी होते हैं जिनमें बीटा-कैरोटीन, विटामिन सी और विटामिन ई शामिल हैं जो स्किन को नैचुरली बेहतर बनाने और इसे हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकते हैं।
एलोवेरा
एलोवेरा में एंटी इंफ्लेमेटरी खासियत भी होते हैं जो छोटे छोटे कांटेदार दाने पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं। एलो वेरा स्किन के लिए एक क्लींजर का भी काम करता है। ये आप की स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देगा और नुकसानदेह बैक्टीरियाज़ से स्किन की हिफाज़त भी करेगा। सीरम में मौजूद एलो वेरा जेल दानों की लालिमा और जलन को कम करने के लिए बहुत असरदार है।
गुलाब जल
गुलाब जल स्किन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सभी चीज़ों में सबसे बेहतरीन है। सीरम में मौजूद होने की वजह से ये दानों पर लगाने से इसकी लालिमा को जल्दी ही कम कर देगा, और साथ ही नए दानों के बनने पर भी रोक लगाएगा। इसके अलावा ये सूजन को रोकने में भी मदद कर सकता हैं। गुलाब जल में विटामिन सी और फेनोलिक्स पाया जाता है जो दानों से छुटकारा दिलाने के साथ ही स्किन में निखार भी लाएगा।
नीम के पत्ते
नीम के पत्ते आपकी स्किन को मॉइस्चराइज कर सकते हैं और इसे नरम और कोमल बनाते हैं। यह एंटी–फंगल प्रॉपर्टीज़ से भरपूर है जो दानों को कम करने के साथ ही उनसे बने दाग धब्बों को भी कम करने में मदद करता है।
छोटे छोटे लाल बारीक दानों से छुटकारा पाने के और क्या कर सकते हैं
- दानों को पिक, पोक या उन्हें निकालने की कोशिश बिलकुल न करें।
- जहाँ पर भी दानों की शिकायत हो उस जगह को साफ रखें।
- हफ्ते में दो से तीन बार स्किन पोर्स को खोलने के लिए स्टीम लें।
- स्किन को एक्सफोलिएट करें।
- पील ऑफ मास्क का इस्तेमाल करें।
- रेटिनोइड क्रीम का इस्तेमाल करें।
- ज़्यादा ऑयली सनस्क्रीन लगाने से बचें।
फ्रेंड्स अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट करके ज़रूर बताएं I आप के पास अगर कोई और टिप या ट्रिक हो तो शेयर कर सकते है I आशा है आपको छोटे छोटे दानों से छुटकारा पाने का ये सीरम पसंद आएगा । अगर आप दानों को ठीक करने का कोई और नुस्खा जानते हैं तो मुझे ज़रूर बताएं । मैं उन्हें अपने पोस्ट में जोड़ना पसंद करुँगी । और ज़्यादा ब्यूटी टिप्स और फिटनेस टिप्स को जानने के लिए मेरा यूट्यूब चैनल ” Beautiful You ” ज़रूर चेक करें । किसी भी सवाल या जवाब के लिए कमेंट बॉक्स में लिखें ।