ग्लोइंग फेस सीरम (Skin glow Serum) हल्के मॉइस्चराइज़र होते हैं जो आपकी स्किन में एक्टिव एन्ज़इम्स पहुँचाने के लिए गहराई से काम करते हैं। स्किन ग्लोइंग सीरम स्किन की चमक को तो बढ़ाता ही है और साथ ही स्किन में मौजूद फ्री रेडिकल्स से लड़ने में भी मदद करता है। ग्लोइंग सीरम स्किन को और अधिक नुकसान से बचाने में भी भरपूर मदद करता है।
स्किन ग्लोइंग सीरम में मौजूद पावरफुल फर्मिंग एजेंट स्किन के रंगरूप को बेहतर बनाने में मदद करते हैं और स्किन को हाइड्रेट भी करते हैं। रोज़ ग्लोइंग सीरम का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को एक चमक और बेहद चिकनी बनावट मिल सकती है। ग्लोइंग फेस सीरम को लगातार लगाने से पोर्स छोटे दिखाई देते हैं और स्किन में मॉइस्चर का लेवल बढ़ जाता है।
ये भी पढ़ें
- BENEFITS OF ALOE VERA FOR HAIR IN HINDI
- वजन कम करने के लिए रोजाना एक हफ्ते तक ये रूटीन फॉलो करें
- BENEFITS OF ORANGE PEEL FOR SKIN: संतरे के छिलके के फायदे
- BENEFITS OF EGG FOR HAIR IN HINDI: बालों में अंडा लगाने के फायदे
- SIMPLE TIPS TO REDUCE STRESS IN HINDI: तनाव से बचने के उपाय
घर पर नेचुरल इंग्रेडिएंट्स को इस्तेमाल करके बनाये अपना खुद का Skin Glow Serum
इंग्रेडिएंट्स
- असली चांदी का वर्क – दो से तीन पत्ती
- एलो वेरा जेल – एक चम्मच
- विटामिन इ कैप्सूल – एक कैप्सूल
- गुलाब जल – दो चम्मच
स्किन ग्लोइंग सीरम (Skin Glow Serum) बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक साफ़ कटोरी में चांदी के वर्क को किसी चम्मच की मदद से बारीक पाउडर बनालें।
- इसके बाद चांदी के महीन पाउडर में एक चम्मच एलो वेरा जेल, एक विटामिन इ की कैप्सूल और दो चम्मच गुलाब जल अच्छे से मिलालें।
- अब इस सीरम को किसी एयर टाइट स्प्रे बोतल में स्टोर करलें।
- इस सीरम को रोज़ रात में सोने से पहले लगाएं।
कैसे लगाएं स्किन ग्लोइंग सीरम
- सबसे पहले अपना चेहरा किसी अच्छे फेस वाश से धोलें।
- उसके बाद स्किन ग्लोइंग सीरम को चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं।
- सीरम से चेहरे की तब तक मसाज करें जब तक वो स्किन में अच्छे से अब्सॉर्ब न हो जाये।
- रात भर इस सीरम को चेहरे पर लगा रहने दें।
- अच्छे नतीजों के लिए स्किन ग्लोइंग सीरम को दिन में दो बार भी लगा सकते हैं।
(Skin Glow Serum) स्किन ग्लोइंग सीरम लगाने के फायदे
- स्किन टोन को एक जैसा बनता है
आपको अपनी स्किन की बेहतर देखभाल के लिए स्किन ग्लोइंग सीरम को रोज़ इस्तेमाल करें। सीरम आपकी स्किन की अलग अलग रंगत को एक जैसा बना सकता है। यह लालिमा और धब्बे से लेकर निशान और काले धब्बे तक को हटाने में असरदार हो सकता है। अगर सीरम को रोज़ इस्तेमाल किया जाता है, तो आप बहुत जल्दी स्किन टोन में सुधार देखने की उम्मीद कर सकते हैं।
2. स्किन कोलेजन को बढ़ाता है
ग्लोइंग सीरम जिसमें विटामिन इ होता है जो एंटीऑक्सिडेंट से भरा होता है। विटामिन इ कोलेजन का बनना तेज़ करता है। कोलेजन वह होता है जो स्किन को कोमल और यंग रखता है, जो लाइनों और झुर्रियों को भी कम करता है।
3. सीरम एक एंटी एजिंग प्रोडक्ट है
सीरम झुर्रियों, दरारों, और ढीली हो चुकी स्किन को टाइट बनाने के लिए बहुत असरदार चीज़ है। अगर अपनी स्किन को लम्बे वक़्त तक जवान और ख़ूबसूरत रखना चाहते हैं तो आज से ही सीरम लगाना शुरू करें।
4. स्किन को चमकीला बनाता है
स्किन ग्लोइंग सीरम स्किन को एक नेचुरल चमक देता है। वजह है इसमें मौजूद पावरफुल हाइड्रेटिंग इंग्रेडिएंट्स जो आम तौर पर किसी भी मॉइस्चराइजर में नहीं होते हैं।
5. अंडर आई डार्क सर्कल्स को हटाने में मदद करता है
स्किन ग्लोइंग सीरम का इस्तेमाल करने से अंडर डार्क सर्कल्स से भी छुटकारा मिल सकता है। सीरम उन महिलाओं के लिए भी मददगार हो सकता है, जो कम नींद या ज़्यादा काम की वजह से आँखों के नीचे बने काले घेरे से परेशान हैं। सीरम में विटामिन इ और एलो वेरा जेल है जो काले घेरे को बहुत आसानी से गायब करने में असरदार हैं।
और अच्छे अच्छे ब्यूटी एंड हेल्थ टिप्स जानने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल Beautiful You को भी करें