क्या आपके बालों को देखभाल की ज़रुरत है? क्या आप ऐसे बाल चाहते हैं जो फ्रिज़ फ्री हों, डैमेज न हों, तोते नहीं, या फिर गिरे भी नहीं। और शायद ऐसे बालों की चाहत में हम कुछ भी करने के लिए हर वक़्त तैयार रहते हैं। अपने बालों की केयर करने के लिए, सैलून जाना और एक रूटीन पर सैकड़ों रूपए खर्च करना आम बात है जो शायद बहुत दिन तक काम नहीं करेगा। Egg and Coconut Oil Hair Mask के बारे में जानते हैं।
ऐसे में हमें ज़रुरत है अपनी किचन से सही इंग्रेडिएंट को चुनने की। आप चाहें तो घर पर ही अपना खुद का होममेड, नेचुरल हेयर मास्क बना सकती हैं। आज इस आर्टिक्ल में हम आपको एक ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताने वाले हैं जो बहुत हद तक आपके बालों से जुडी सभी परेशानियों को आसानी से दूर कर सकता है।
Read also
- WEIGHT LOSS TIPS: वजन कम करें बिना किसी डाइटिंग और जिम के
- हेयर ऑइलिंग करने के फायदे: पाएं घने लंबे और काले बाल
- स्टैमिना बढ़ाने के लिए बेस्ट डाइट और योग आसन
- BENEFITS OF EGG FOR HAIR IN HINDI: बालों में अंडा लगाने के फायदे
- BENEFITS OF APPLYING CURD ON HAIR: BALON PAR DAHI LAGANE KE FAYDE
Egg and Coconut Oil Hair Mask
हेयर मास्क बनाने के इंग्रेडिएंट्स
- एग – 2
- कोकोनट आयल – 2 बड़े चम्मच (लम्बे बालों क लिए ज़्यादा भी ले सकते हैं)
Egg and Coconut Oil Hair Mask हेयर मास्क बनाने का तरीका
- किसी साफ़ कटोरी में दो पुरे एग तोड़ लें और उसे अच्छे से फेंटें।
- अब फेंटे हुए एग में 2 बड़े चम्मच कोकोनट आयल को अच्छे से मिलाएं जब तक एक स्मूथ पेस्ट न मिल जाये।
- हेयर मास्क लगाने के लिए तैयार है।
Egg and Coconut Oil Hair Mask हेयर मास्क लगाने का तरीका
- सबसे पहले बालों को किसी अच्छे शैम्पू से धोकर साफ़ कर लें।
- बालों को सूखने दें।
- अब एग एंड कोकोनट आयल हेयर मास्क को स्कैल्प में और बालों की लम्बाई में अच्छे से लगाएं।
- शावर कैप को पेहेन लें और मास्क को 4 से 5 घंटों के लिए लगा रहने दें।
- शावर कैप आपके मास्क को ज़रुरत से ज़्यादा सूखने से बचाएगा।
- लगभग 5 घंटों के बाद मास्क को गुनगुने पानी से धो लें।
- मास्क के निकल जाने के बाद किसी अच्छे शैम्पू से धोलें।
- इस हेयर मास्क को आप हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकते हैं।
- अच्छे नतीजों के लिए आप एग एंड कोकोनट आयल हेयर मास्क को पूरी रात के लिए भी छोड़ सकते हैं।
एग एंड कोकोनट आयल हेयर मास्क को लगाने के फायदे
- ये हेयर मास्क एग और कोकोनट आयल होने की वजह से बालों को मैक्सिमम नुट्रिशन देने के साथ ही एक बेहतरीन कंडीशनर भी है।
- मास्क बालों के डैमेज पर रोक लगाकर उसके ग्रोथ में भी मदद करता है।
- एग और कोकोनट आयल में मौजूद न्यूट्रिशनल एलिमेंट्स बेजान बालों में चमक डालने का भी अच्छा तरीके है।
- अगर आप हलके, पतले और गिरते हुए बालों की वजह से लगातार परेशान रहते हैं, तो एग एंड कोकोनट आयल हेयर मास्क आपका जवाब है।
- इस मास्क में एग और कोकोनट आयल होने की वजह से प्रोटीन और फैटी एसिड की भरपूर मिक़्दार हैं जो आपके बालों को नौरीश और मजबूत करता हैं।
- ये हेयर मास्क बालों की बढ़ने की स्पीड को भी बढ़ावा देता है।
- एग और कोकोनट आयल दोनों में ही बालों को पूरी तरह से नौरीश करके झड़ना कम करने की खासियत है।
- एग एंड कोकोनट आयल हेयर मास्क बालों की जड़ों को मज़बूत करता है जिससे बालों के झड़ने पर रोक लगती है।
- कोकोनट आयल की वजह से मास्क में मौजूद एग ज़्यादा ड्राई नहीं होगा और हेड वाश करते वक़्त आपके बाल टूटेंगे नहीं।
- एग विटामिन ए का सोर्स हैं जो हेल्थी सीबम को बढ़ावा देने में मदद करते हैं जो आपके बालों को सूखने और टूटने से बचाता है।
- एग में मौजूद प्रोटीन केराटिन के बनने को भी बढ़ाता है।
- ये मास्क आपके बालों को केमिकल ट्रीटमेंट और सूरज की यूवी रेज़ से हुए नुकसान से भी बचाता है।
- एग और कोकोनट आयल हेयर मास्क आपको पहले वाश से ही आपको ड्राई स्कैल्प और डैंड्रफ की परेशानी से छुटकारा दिला सकता है।
- ल्यूटिन से भरपूर मास्क आपके बालों को हाइड्रेट करके उसे एक्स्ट्रा चमक और शाइन दे सकता है।
Egg and Coconut Oil Hair Mask को लगाते वक़्त किन बातों का ध्यान रखें
- सर्दियों के मौसम में मास्क में कोकोनट आयल मिलाने से बचें।
- अगर आप फिर भी इस मास्क को सर्दियों में लगा रहे हैं तो कोकोनट आयल की जगह ओलिव आयल या मस्टर्ड आयल भी ले सकते हैं।
- जिनको एग से एलर्जी है वो इस मास्क को लगाने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर कर लें।
- मास्क लगाने के बाद शावर कैप पहनना न भूलें।
- मास्क निकलने के लिए हमेशा गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें।
- अगर मास्क निकलने के बाद आप एग की स्मेल से परेशान हैं तो अपने कान के पीछे थोड़ा सा नेचुरल अतर लगा सकते हैं।
फ्रेंड्स अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट करके ज़रूर बताएं I आप के पास अगर कोई और टिप या ट्रिक हो तो शेयर कर सकते है I आशा है आपको एग एंड कोकोनट आयल से बना ये हेयर मास्क पसंद आएगा । अगर आप हेयर मास्क के बारे में और भी कुछ जानते हैं तो मुझे ज़रूर बताएं । मैं उन्हें अपने पोस्ट में जोड़ना पसंद करुँगी । और ज़्यादा ब्यूटी टिप्स और फिटनेस टिप्स को जानने के लिए मेरा यूट्यूब चैनल ” Beautiful You ” ज़रूर चेक करें । किसी भी सवाल या जवाब के लिए कमेंट बॉक्स में लिखें ।