dark sarkal se chutkara paane ka aasan tarika

DIY Eye Serum: डार्क सर्कल से छुटकारा पाने का आसान तरीका

अक्सर यह दावा किया जाता है कि डार्क सर्कलस या पेरि औरबाईटल डार्क सर्कलस थकान की वजह से होते हैं या ऐसे किसी काम से जिसमे आँखों का इस्तेमाल बहुत ज़्यादा होता है या देर तक जगे रहने की वजह से होते हैं। डार्क सर्कल्स होने के पीछे एक सच्चाई यह भी है कि हो सकता है आपके जीन यहां ज़िम्मेदार हों आपके माँ या बाप में से किसी एक के डार्क सर्कल्स की परेशानी हो। सीधे अल्फ़ाज़ों में कहें तो, पेरि औरबाईटल डार्क सर्कलस आपकी आँखों के नीचे की पतली स्किन की वजह से होते हैं जो नसों में मौजूद ब्लड या ब्लड को दिखाते हैं जो आपके जिस्म पर कहीं और की तुलना में ज़्यादा होते हैं।

ये भी पढ़ें

क्यों होते हैं डार्क सर्कल्स?

  • लम्बी बीमारी की वजह से 
  • थकावट की वजह से
  • नींद की कमी से
  • एलर्जी की वजह से
  • आंखों को रगड़ने से 
  • सूरज की तेज़ रौशनी से
  • पारिवारिक इतिहास की वजह से

डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए आई सीरम

इंग्रेडिएंट्स

  • विटामिन इ कैप्सूल – 4
  • आई जेल कैप्सूल – 2

ऐसे बनाएं आई सीरम

  • सबसे पहले एक साफ़ और छोटी डिब्बी लेलें।
  • इस डिब्बी में 4 विटामिन इ की कैप्सूल और 2 आई जेल कैप्सूल को अच्छे से मिलालें।
  • अब आपकी आई सीरम लगाने के लिए तैयार है।

कैसे लगाएं आई सीरम

  • सबसे पहले चेहरे को किसी अच्छे फेस वाश से धोलें।
  • इसके बाद चेहरे पर कोई भी माइल्ड और स्किन फ्रेंडली क्लीन्ज़र का इस्तेमाल करें।
  • आई सीरम लगाने के लिए दोनों हाथ की पहली ऊँगली पर थोड़ा सा सीरम लें।
  • सीरम को आँखों के घेरे पर अच्छे से लगाएं।
  • उसके बाद स्टील की छोटी चम्मच की मदद से आँखों को मसाज करें।
  • आई सीरम रोज़ रात में सोने से पहले लगाएं।

आई सीरम में मौजूद अलग अलग इंग्रेडिएंट्स के फायदे

आई सीरम में मौजूद विटामिन ई आंखों के आसपास लगाने पर फ़ौरन काले घेरे से छुटकारा पाने में मदद करता है। विटामिन ई एक अच्छा एंटी ऑक्सिडेंट है जिसकी वजह से यह आँखों की स्किन को नुकसान देने वाले फ्री रेडिकल्स को बेअसर करने में मदद करता है। इसके अलावा विटामिन ई झुर्रियों और पफीनेस को भी कम करने में बहुत असरदार है।

आई जेल में मौजूद फैटी एसिड ड्राई स्किन को मॉइस्चराइज करके पफीनेस को कम करते हैं। ये स्किन में बहुत जल्दी अब्सॉर्ब हो जाते हैं।आई जेल में पाया जाने वाला फल या सब्जियों के रस का विटामिन और कोलेजन स्किन को मॉइस्चराइज और नौरीश करके चिकना और स्मूथ बनाता है जिससे फाइन लाइन्स और काले घेरे का असर भी कम होता है।

आई सीरम लगाने के फायदे

  • आई सीरम आंख के नीचे होने वाले झुर्रियों को रोकने में मदद कर सकता है।
  • आई सीरम चमकदार स्किन को भी बढ़ावा दे सकता है।
  • आई सीरम को लगातार इस्तेमाल करने से काले घेरों का आसानी से इलाज किया जा सकता है।
  • आई सीरम के इस्तेमाल से आंख के आसपास की नाजुक स्किन को नए सेल्स बनाने में मदद मिलती है।
  • आई सीरम आँखों में थकान की वजह से हुई पफीनेस को भी कम करता है।

आई सीरम लगाने से पहले इन बातों का ध्यान दें

  • आई सीरम लगाने से पहले आपको हमेशा पैच टेस्ट करना चाहिए।
  • आई सीरम लगाने के बाद 7 से 9 घंटे सोना चाहिए ताकि यह अच्छी तरह से स्किन की मरम्मत कर सके।

फ्रेंड्स अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट करके ज़रूर बताएंI आप के पास अगर कोई और टिप या ट्रिक हो तो शेयर कर सकते हैI आशा है आपको आई सीरम बनाने का ये तरीका पसंद आएगा। और ज़्यादा ब्यूटी टिप्स और फिटनेस टिप्स को जानने के लिए मेरा यूट्यूब चैनल ” Beautiful You ” ज़रूर चेक करें। किसी भी सवाल या जवाब के लिए कमेंट बॉक्स में लिखें।