Benefits of Orange Peel for Skin संतरे के छिलके के फायदे

Benefits of Orange Peel for Skin: संतरे के छिलके के फायदे

संतरे का छिलका स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है । संतरे के छिलकों में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं और इस को फेस पैक में मिलाकर लगाने से आपको कुछ ही वक़त में चमकदार और दमकती स्किन मिल सकती है । संतरे के छिलके में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं जो मुंहासों और तैलीय त्वचा के उपचार के लिए इसे बढ़िया बनाते हैं । संतरे के छिलके को पाउडर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है । संतरे के छिलके विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं जो स्किन को बहुत ज़्यादा ऑयली या ड्राई होने से रोकते हैं। संतरे के छिलके एक टोनर के रूप में भी काम करते हैं यह एक अच्छा स्क्रब भी है जो स्किन को स्क्रब करके गंदगी को हटाते हैं और स्किन में कसाव लाते हैं। तो चलिए जानते है । संतरे के छिलके के फायदे आपकी स्कीन के लिए ।

ये भी पढ़ें

संतरे के छिलके के फायदे स्किन के लिए

1. पिम्पल्स और मुहांसो को दूर रखता है

संतरे के छिलके के पाउडर पिंपल्स को रोकता है । मुंहासे और पिंपल्स स्किन में ज़्यादा  तेल या बैक्टीरिया की वजह से  होते हैं जो स्किन  के पोर्स को बंद कर देते हैं। संतरे के छिलके का पेस्ट आपके चेहरे से मुंहासे और फुंसियों को दूर करने का एक शानदार तरीका है। इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं जो बैक्टीरिया को बढ़ने से रोक देते  हैं और नई हैल्थी स्किन सेल्स को बनने में मदद करते हैं ।

पिम्पल्स और मुहांसो के लिए संतरे के छिलके का पैक

इंग्रेडिएंट्स

  • संतरे के छिलके का पाउडर
  • पानी

पैक कैसे बनाएं

  • संतरे के छिलके का महीन पाउडर लें ।
  • पाउडर को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें ।
  • पहले अपने चेहरे को गर्म पानी से धो लें और फिर पेस्ट को पिंपल्स पर लगाएं ।
  • पेस्ट को 15  से 20 मिनट के लिए छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें ।
  • स्किन पर संतरे के छिलकों का असर देखने के लिए इस पैक को एक महीने तक लगातार लगाएं और पिम्पल्स से आराम मिलने के बाद हफ्ते में दो या तीन दिन लगा सकते हैं ।

2. झुर्रियों को काम करता है संतरे का छिलका

अगर आप चेहरे पर आयी बारीक लाइनों और झुर्रियों से निपटने के लिए कोई आसान तरीका ढूंढ रहे हैं, तो संतरे के छिलकों का इस्तेमाल करना शुरू करदें । संतरे के छिलके में एंटीऑक्सिडेंट हैं जो स्किन को फ्री रैडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं । इसके अलावा, छिलके में कैल्शियम अच्छा खासा होता है जो स्किन को किसी भी तरह के नुकसान से और समय से पहले बूढ़ा होने से बचाता है । संतरे के छिलके का पाउडर एंटी एजिंग खासयतों से भरपूर है और विटामिन ई का एक रिच सोर्स भी है ।

झुर्रियों के लिए संतरे के छिलके और शहद का पैक

इंग्रेडिएंट्स

  • संतरे के छिलके का पाउडर
  • शहद – 2 बड़े चम्मच
  • ओटमील – 2 बड़े चम्मच

पैक कैसे बनाएं

  • संतरे के छिलकों का महीन पाउडर बना लें ।
  • संतरे के छिलके के पाउडर में शहद और ओटमील अच्छे से मिलाएं।
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें ।
  • फिर इसे ठंडे पानी से धो लें ।
  • अच्छे रिजल्ट्स के लिए इस पैक क़ो हफ्ते में एक या दो बार अपने चेहरे पर लगाएं।

3 संतरे का छिलका नेचुरल क्लींजर है

संतरे का छिलका आपकी स्किन से डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है, जिससे आपको एक साफ़ सुथरी और निखरी स्किन मिलती है । यह विटामिन सी से भरपूर है जो आपकी स्किन को चमकदार बनाने के काम आता है।

संतरे के छिलके और गुलाब का फेस क्लींजर

इंग्रेडिएंट्स

  • संतरे के छिलके के पाउडर
  • गुलाब के पंखुर्डियों का पाउडर
  • गुलाब जल

क्लींजर कैसे बनाएं

  • संतरे के छिलकों का महीन पाउडर बना लें ।
  • संतरे के छिलके के पाउडर में गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर मिलाएं ।
  • इस पाउडर में गुलाब जल मिलाएं ।
  • अब इस नेचुरल क्लीन्ज़र को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • इसे कुछ मिनट के लिए छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें।
  • अच्छे रिजल्ट्स पाने के लिए रोज़ इस क्लीन्ज़र का इस्तेमाल करें । 

4. ऑयली स्किन के लिए संतरे का छिलके बहुत अच्छा है

अगर आपकी स्किन के पोर्स बड़े और खुले हुए हैं और साथ ही आपकी स्किन ऑयली है, तो आप संतरे के छिलके का इस्तेमाल करके पिम्पल्स मुँहासे, ऑयली स्किन और ब्लैकहेड्स जैसी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। संतरे के छिलके में मौजूद नुट्रिएंट्स आपकी स्किन को नॉरिश करेंगे और स्किन से आयल को कम करेंगे और साथ ही डेड स्किन सेल्स को खत्म करने में भी मदद करेंगे ।

ऑयली स्किन के लिए संतरे के छिलके और अंडे की सफेदी का पैक

इंग्रेडिएंट्स

  • संतरे के छिलके का पाउडर
  • अंडे की सफेदी
  • निम्बू का रस

पैक कैसे बनाएं

  • संतरे के छिलकों का महीन पाउडर बना लें ।
  • संतरे के छिलके के पाउडर में अंडे की सफेदी  मिलाएं और इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें भी मिलाएं।
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं ।
  •  15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसे ठंडे पानी से धो लें।
  • अच्छे रिजल्ट्स के लिए आप इस पैक को हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं ।

5. संतरे के छिलके स्किन को नेचुरल तरीके से ब्लीच करते हैं 

संतरे के छिलके को स्किन की रंगत को हल्का करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। खट्टेा फल होने के नाते, यह विटामिन सी से भरपूर होता है और इसमें नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट भी होते हैं। संतरे का छिलका आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करता है और आपकी स्किन से टैन को आसानी से हटाता है, जिससे आपकी स्किन  की टोन हलके रंग की हो जाती है।

संतरे के छिलके और मुल्तानी मिटटी का पैक

इंग्रेडिएंट्स

  • संतरे के छिलके का पाउडर – 1 चम्मच
  • मुल्तानी मिटटी – 1 चम्मच
  • गुलाब जल

पैक कैसे बनाएं

  • संतरे के छिलकों का महीन पाउडर बना लें ।
  • संतरे के छिलके के पाउडर में मुल्तानी मिट्टी का पाउडर मिलाएं।
  • गुलाब जल मिलाकर,  एक चिकना पेस्ट बनाएं।
  • इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 10 से 15 मिनट तक रहने दें।
  • ठंडे पानी से इसे धो लें ।
  • आप चाहें तो अच्छे रिजल्ट्स के लिए हफ्ते में तीन बार इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

अगर आपको यह पोस्ट संतरे के छिलके के फायदे अच्छी लगी तो कृपया इसे अपने दोस्तों को शेयर करें, और अधिक ब्यूटी और हेल्थ टिप्स के लिए मेरे यूट्यूब चैनल Beautiful You को भी देखें।