गोरी और निखरी त्वचा पाने के लिए आसान घरेलू नुस्खा

गोरी और निखरी त्वचा पाने के लिए आसान घरेलू नुस्खा

रातोंरात चमकती और गोरी स्किन हर कोई पाना चाहता है। क्या आप गूगल पर सबसे ज्यादा इस टौपिक को सर्च करती हैं – गोरी और निखरी हुई स्किन कैसे पाऐं या स्किन को गोरा बनाने के लिये क्या करें। गोरे और उजली रंगत पाने के लिये हर किसी में जुनून होता है।

बहुत से बड़े और जानेमाने कौस्मेटिक ब्रैन्ड अपने महेंगे परौडक्टस को बेचने के लिये गोरापन और बेदाग़ स्किन दिलाने का दावा करते हैं। हो सकता है कुछ वक़त के लिए आपको कुछ फ़ायदा हो भी जाए लेकिन ये सभी परौडक्टस कैमीकल से भरे होते हैं जो कहीं न कहीं आपकी स्किन को नुकसान ही पहुँचाते हैं।

ये भी पढ़ें

स्किन का काला पड़ना सूरज की तेज़ रोशनी और स्किन में पिगमेंट मेलेनिन के बहुत ज्यादा बनने से होता है। चमकती और गोरी स्किन के लिए घरेलू नुस्खे ही सबसे ज्यादा कामयाब माने गये हैं। तो चलिये आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुसखा बताते  हैं जो आपको बिना किसी नुकसान के बड़ी ही कोमलता से गोरापन और बेदाग़ स्किन दिलाने में मदद करेगा।

गोरी और बेदाग़ स्किन पाने के लिए घरेलू नुसखा

इन्गरीडिऐंटस

  • ताजा़ उबला हुआ दूध – आधी छोटी कटोरी
  • पीली हलदी – एक चुटकी
  • लगाने के लिए – साफ़ रूई

नुसखा बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक साफ कटोरी में ताज़ा उबला हुआ दूध लेलें।
  • अब दूध में एक चुटकी हलदी को मिला दें।
  • लगाने के लिए नुसखा तय्यार है।

नुसखा लगाने का तरीका

  • सबसे पहले हाथ,  पैर और चेहरे को फ़ेस वॉश से धो कर साफ कर लें।
  • उसके बाद रूई की मदद से सभी जगहों पर नुस्खे को अचछी तरह लगाऐं।
  • आधा घन्टा तक लगे रहने दें।
  • उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें।
  • अच्छे नतीजों के लिए रोज़ इस्तेमाल करें।
  • आप देखेंगे कुछ दिनों में ही आपका रंग पहले से बेहतर हो जाएगा।

ताज़े उबले दूध और हलदी से बने इस नुस्खे को रोज़ लगाने के फायदे

उबला हुआ दूध विटामिन बी, अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड, कैल्शियम और दूसरे पावरफ़ुल एंटी ऑक्सिडेंट से भरपूर होता है। यह सारी ही चीजें स्किन के लिए बहुत फ़ायदेमन्द हैं। यह स्किन  के सेल्स को गहराई से नैरिश करके पूरे दिन स्किन को मॉइस्चराइज रखते हैं।दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन को एक्सफोलिएट करने और उसे साफ दिखने में मदद करता है जिसकी वजह से स्किन गोरी और निखरी हुई दिखती है।

लैक्टिक एसिड के और भी बहुत सारे फायदे हैं जैसे पिगमेन्टेशन को कम करना, डराईनैस को ठीक करना, स्किन को हाइड्रेट करना, मुँहासे को ठीक करना और सनबर्न से राहत देने में मदद करना।

वहीं नुस्खे में मौजूद हल्दी डराईनैस को दूर करती है। डराईनैस की वजह से होने वाला कालापन भी धीरे धीरे चला जाता है। हल्दी ऐकज़िमा और रौसेशीया की वजह से होने वाले बलैमिशेज़ और रेडनैस को भी कम करने में मदद करता है।

हल्दी एक नैचुरल एंटीसेप्टिक है और बैक्टीरिया को फैलने से रोकने में मदद करता है जिसकी वजह से फ्री रैडिकल से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। हल्दी में पावरफ़ुल मैडीसनल परौपरटीज़ होने के साथ बायोएक्टिव खासीयतें भी शामिल हैं।

फ्रेंड्स अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट करके ज़रूर बताएंI आप के पास अगर कोई और टिप या ट्रिक हो तो शेयर कर सकते हैI आशा है आपको स्किन को गोरा और बेदाग़ बनाने का ये नुसखा पसंद आएगा। और ज़्यादा ब्यूटी टिप्स और फिटनेस टिप्स को जानने के लिए मेरा यूट्यूब चैनल ” Beautiful You ” ज़रूर चेक करें। किसी भी सवाल या जवाब के लिए कमेंट बॉक्स में लिखें।